राजकीय कृषि बीज भंडार में धान बीज बिक्री मे वसूले अधिक रकम शिकायत
रामसनेहीघाट बाराबंकी।भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के जिलाध्यक्ष मायाराम यादव द्वारा शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस तहसील रामसनेहीघाट में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें शिकायत की गई है कि राजकीय कृषि बीज भंडार दरियाबाद के गोदाम प्रभारी द्वारा किसानों से धान बीज बिक्री में बहुत बड़ी लूट की गई 22 रुपए प्रति किलो मिलने वाला पथ 28 धन 28 रुपए प्रति किलो व मंसूरी धान 31 रुपये किलो मिलने वाला धान 33 रुपए किलो में किसानों को दिया गया।जिसकी पूर्व में भी शिकायत की गई परंतु बीज गोदाम प्रभारी को बचाने हेतु जांच अधिकारी द्वारा बिना कोई आख्या लगाएं ही शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। और लिखा गया की जांच प्रक्रिया जारी है शिकायत का निस्तारण किया जाता है।जिससे किसानों में आपको उसे व्याप्त है यदि सही तरीके से निष्पक्ष जांच करवा कर बीज गोदाम प्रभारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करते हुए किसानों का अधिक लिया गया रुपया वापस नहीं दिलाया गया। तो राजकीय कृषि बीज भंडार दरियाबाद पर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा



