क्राइम
खेत में पानी लगाने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट ,आधा दर्जन घायल
हैदरगढ़ बाराबंकी – कोतवाली हैदरगढ़ अंतर्गत चिलूला मजरे सहावर गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। ग्राम निवासी रामसागर ने कोतवाली में दी गई तहरीर मे बताया कि रविवार की रात वह अपने बेटे अनूप व अरूण के साथ खेत में पानी लगाने गए थे।पड़ोस के खेत में पहले से मौजूद गांव के ही परशुराम उनके बेटे रवि व रतन ने पानी नहीं लगाने दिया।इसी बात को लेकर खेत में ही मारपीट हो गई।वहीं दूसरे पक्ष के परशुराम ने रामसागर के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाया है।घटना में एक पक्ष के रामसागर उनके दोनों बेटे एवं दूसरे पक्ष के परशुराम व उनके बेटे घायल हो गए।पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।



