#Barabanki – न्याय स्तरीय खेल प्रतियोगिता हुई आयोजित

संवाददाता पुष्पेंद्र कुमार
निंदूरा बाराबंकी। प्राथमिक विद्यालय हेमा पुरवा में शनिवार को न्याय स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय मुनीमपुर बरतरा विजेता रही । प्राथमिक स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कुर्सी के बच्चे विजेता रहे। बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय हेमा पुरवा के बच्चे विजेता रहे। लंबी कूद में उच्च प्राथमिक विद्यालय कुर्सी के सौरभ को प्रथम स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहसंड के अमित को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। दौड़ प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय कुर्सी के अरहम माज ने प्रथम स्थान एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहसंड के रहीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय मुनीमपुर बरतरा की रोली ने प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कुर्सी के अग्रिम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय हेमापुरवा के आदर्श प्रथम स्थान पर एवं प्राथमिक विद्यालय कुर्सी असद द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय हेमापुरवा की आराध्य प्रथम स्थान पर रही एवं मुनीमपुर बरतरा की लवली द्वितीय स्थान पर रही। प्राथमिक विद्यालय कुर्सी सेकेंड की प्रधानाचार्य माजीदा प्रवीन ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ने पुरस्कृत किया गया। इस मौके अनामिका श्रीवास्तव,हीमेश ठाकुर,सालिनी शर्मा,ममता देवी,उपेंद्र मौर्या आदि उपस्थित रहे।



