#Barabanki: श्री मद भागवत कथा के पांचवें दिन विष्णु के वामन अवतार की कथा सुनाई

निंदूरा बाराबंकी। सप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिवस राजा बली की कथा प्रसंग पर चर्चा।निन्दूरा के ग्राम पंचायत बैनाटीकरहार स्थान शनिदेव मंदिर पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा प्रसंग के पांचवे दिवस कथा वाचिका पूज्य आरती व्यास जी द्वारा भगवान श्री विष्णु के बामन अवतार की कथा पर चर्चा करते हुए बताया की इस धरा पर कई दानवीर राजा हुए जिसमे राजा बलि जैसे दानवीर भी हुए जिन्होंने भगवान विष्णु को तीन पग भूमि मे बिना संकोच अपना सरवस्व दान कर दिया था। इस दौरान भगवान के विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया। सनातन धर्म प्राचिन धर्म है सभी को सम्मान देता है ,यह धर्म सर्वे भवन्तु सुखिन: की कामना करता है। सनातन संस्कृति को मिटाने के लिए पूर्व में तमाम आताताइयों ने प्रयास किया किन्तु इसे नष्ट नही कर पाए।कथा आयोजक रामतेज मौर्य ने बताया की हर वर्ष इस स्थान पर कथा का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से कराया जाता है दिन गुरुवार को कथा का शुभारंभ किया गया, दिनांक 22 जनवरी को समापन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अभय मौर्य, मुनेश्वर रावत,जलेश्वर रावत,अमित मौर्या,शुभाष मौर्या, विनोद गौतम ,डा० अभिषेक मौर्य,बबलू यादव,संजय रावत आदि लोगों ने कथा का श्रवणपान किया।
रिपोर्ट: पुष्पेंद्र कुमार



