#Barabanki : ग्राम चौपाल में मंत्री ने सुनी समस्या,अधिकारियों को सुधार लाने की दी हिदायत।

ज़ैदपुर बाराबंकी। विकास खण्ड हरख की ग्राम पंचायत बरायन में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य कारागार मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही पहुंचे थे। जहाँ पर उन्होंने ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि जब गांव विकसित होगा तभी भारत देश विकसित होगा। सरकार की जो भी योजनाएं हैं उनको हर एक नागरिक तक पहुंचना कर्मचारियों व अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है। मंत्री ने ब्लॉक के विभागों की समीक्षा की तो चौपाल में काफी ग्रामीणों ने शिकायत की। मंत्री के पूछने के बाद विभाग के अधिकारी सही से जवाब भी नही दे पाए।
सोमवार को विकास खंड हरख की ग्राम पंचायत बरायन में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य कारागार मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ग्राम पंचायत बलछत की गौशाला,टेरा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,व कोला पंचायत का अमृत सरोवर को देखा। तीनो स्थानों पर मंत्री जो कमियां नज़र आई तो उसको सही करने के लिए कहा। निरीक्षण करने के बाद कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने बारी-बारी से ब्लाक के विभागों की समीक्षा की तो कमियां सामने आई। किसान सम्मान निधि,वृद्धा पेंशन,कई लोगों के राशन कार्ड नही बने होने के साथ राशन कम मिलने का उम्मीद काफी उठा। कई लाभार्थियों का शौचालय नही बने होने,घर के बाहर ही वाटर सप्लाई की टोटी लगाने की बात सामने आई तो मंत्री ने जलनिगम के जेई एक्सईएन पर नाराज़गी जताई। पशुपालन विभाग के डॉक्टर से कई सवाल पूछे तो कोई जवाब नही दे पाए। डेढ़ साल से किसान की बोरिंग नही होने की शिकायत पर मंत्री ने जेई से सुधार लेने की हिदायत दी।
ग्राम चौपाल में ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत सुनने के बाद प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने कहा ऐसा लगता है कि जनता के कामों की अनदेखी कर रहें हैं। सरकार की मंशा हर गरीब और जरूरतमंद को योजना का लाभ पहुंचाने की है। हम चाहते तो 5 मिनट में अपना भाषण खत्म कर चले जाते। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि गांव का विकास हो और आप गाँव के लोग भारत की पहली सीढ़ी हैं। जब सीढ़ी मजबूत होगी तब देश मजूबत होगा। सफाई कर्मचारी,पंचायत मित्र सचिव और ब्लॉक के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही। एक हफ्ते में दो तीन बार ग्राम पंचायत का निरीक्षण करें। जिससे जो कमियां है वह दूर हो जाएं। अधिकारियों को कार्यालय से बाहर निकलकर गांव में जाने की हिदायत भी मंत्री ने दी। पहले आप विधायक मंत्री से मिल नहीं पाते थे। लेकिन भाजपा सरकार में सब लोग आपके गांव और दरवाजे पर हाल-चाल पूछने आते हैं। सरकार जनता की है इसलिए हम लोग जनता के बीच में रहते हैं। अधिकारियों से कहा कि आप झूठ बोलना छोड़ दीजिए। तभी जनता को सरकार का पूरा लाभ निलेगा।
रिपोर्ट: मोहसिन रजा



