#Barabanki: घर में घुसे चोर को खंभे में बांधा की जमकर पिटाई

बाराबंकी: घु़ंघटेर थाना क्षेत्र के खड़सरा निवासी महेंद्र कुमार प्रतिदिन की तरह गुरुवार रात को खाना खाने के बाद घर के आंगन में सो रहे थे। देर रात एक चोर मकान में घुंस आया। मकान में आहट होने से महेंद्र की आंख खुल गई। महेंद्र ने देखा की कोई एक व्यक्ति आंगन में रखी सरसों की बोरी कंधे पर लाद कर ले जाने का प्रयास कर रहा है।महेंद्र ने आवाज लगाई तो चोर भागने लगा। आवाज सुनकर परिवार व गांव के लोग आ गए। ग्रामीणों ने भाग रहे चोर को दौड़ा कर पकड़ लिया।पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी।जिसके बाद उसे रस्सी के सहारे एक पिलर मे बांध दिया।इस बीच लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस चोर को अपने साथ थाने ले गई। थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि मकान सरसों की चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ा है। जो कि सीतापुर जनपद के थाना सदर के गोडाइचा गांव का विकास पुत्र राम प्रकाश है। पूछताछ में उसने बताया कि बाइक की बकाया किस्त जमा करने के लिए चोरी करने आया था। मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट: पुष्पेंद्र कुमार



