Blogसिरौलीगौसपुर
#Barabanki: भाजपा नेता की कार के इंजन में निकाला विशाल अजगर

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के कोटवाधाम स्थित सत्यनाम पुरवा गांव में भाजपा नेता नागेंद्र प्रताप सिंह की कार में एक विशालकाय अजगर मिला। सोमवार की सुबह जब नागेंद्र प्रताप सिंह अपनी कार स्टार्ट करने गए तो उन्हें कुछ दिखाई दिया । उन्होंने बोनट खोलकर देखा। बोनट में करीब 7 फीट लंबा अजगर मौजूद था। नागेंद्र प्रताप ने तुरंत आसपास के लोगों को आवाज लगाई। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोग वीडियो और फोटो बनाने लगे। भाजपा नेता ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। डिप्टी रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि विभागीय टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।
रिपोर्ट: सत्येंद्र चौहान



