#Barabanki: खेलों से बनती है। सेहत बढ़ता है भाईचारा .सालिम नेता

जैदपुर बाराबंकी। नगर पंचायत कार्यालय के बगल स्थित मैदान पर चल रहे तीन दिवसीय मिनी हीरो कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन वरिष्ठ व्यापारी नेता हीरो एजेंसी के प्रोपराइटर समाजसेवी मोहम्मद सालिम द्वारा फीता काट कर किया गया।
उद्घाटन के पश्चात मास्टर मोहम्मद अहमद की बालिंग पर सालिम ने शानदार शॉट लगाया।
इस अवसर पर सलीम नेता द्वारा क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि की खेल आपसी सद्भावना सेहत भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।
श्री सालिम ने कहा इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कुछ समय निकालकर अपनी सेहत पर भी ध्यान देना चाहिए।
मिनी हीरो कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच का वसी नगर 11 के कप्तान साजिद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित आठ ओवर में छह विकेट खोकर 102 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में यूनाइटेड मुख्खिन के कप्तान लारा ने खिलाड़ियों के साथ मात्र छः ओवरों में दो विकेट खोकर 103 रन बनाकर विजय हासिल की।
इस अवसर पर मास्टर इसराइल कुरैशी पत्रकार अजमी रिजवी सलमान खान कॉमेंटेटर मैक्सवेल सिद्दीकी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मोहसिन रजा



