#Barabanki: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम
छत के पंखे से धोती में लटकता मिला शव

निंदूरा बाराबंकी : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई।युवक का शव उसी के कमरे छत के पंखे में धोती से लटकता मिला।पांच महीने पहले ही युवक का झारखंड से हुआ़ था।पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घुंघटेर थाना क्षेत्र के ताहिरपुर टेरी निवासी अजय पुत्र श्रीराम 28 वर्ष मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करता था।जबकि पिता पिडसावा चौराहे पर पंचर की दुकान चलाते हैं। सोमवार सुबह युवक का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।पिता के बीच बराव के बाद युवक अपने कमरे में चला गया जबकि पत्नी सुबह के लिए नाश्ता बनाने किचन में चली गई वहीं पिता घर के आंगन में लगे नल में नहाने चला गया।करीब आठ बजे पत्नी जब नाश्ते के लिए अजय को बुलाने कमरे में पहुंची तो पंखे से लटकता देख बदहवाश होकर चिल्लाते हुए बाहर निकली।सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन कर नीचे उतारकर निजी अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार था जिसकी दवा चल रही है। सुबह पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहा-सुनी भी हुई थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: पुष्पेंद्र कुमार



