ड्रेन की खुदाई व सफाई के नाम पर सरकारी धन का हो रहा बंदर बांट

संवाददाता विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी। ड्रेन खुदाई और सफाई के नाम पर बाढ़ खंड के द्वारा बड़े पैमाने पर सरकारी धन का बंदर बांट किया जा रहा है। ड्रेन की खुदाई के बजाय बंधें की मिट्टी पुनः खोद कर फर्जी काम दिखाया जा रहा।उल्लेखनीय है की बाढ़ खंड के द्वारा आग लगने पर कुआं खोदने की कहावत चरित्र की जा रही है जब नहरों और ड्रेनों में पानी भर गया। तब उनको ड्रेन की सफाई याद आई । वर्तमान समय में अशोकपुर ड्रेन खुदाई और सफाई के नाम पर खेल किया जा रहा है ड्रेन में पानी भर गया है पिछले वर्ष जो मिट्टी खोदी गई थी वह किनारे पड़ी हुई है उसी मिट्टी को खोदकर फर्जी काम दिखाई जा रहा है जिससे फर्जी भुगतान कराया जा सके। यह पूरा खेल ठेकेदार और अवर अभियंता की साठ गांठ से किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 30 जून तक सभी नहरों और ड्रेनों की सफाई तथा तटबंधों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिए जाने के निर्देश दिए थे परंतु अधिकारियों की मनमानी के चलते 30 जून बीत गया कार्य पूरा नहीं कराया जा सका और अब खाना पूरी कर सरकारी धन का बंदरबांट करने में जुटे हुए हैं



