
टिकैतनगर बाराबंकी: कोतवाली टिकैत नगर परिसर में आगामी त्योहारों को देखते हुए एक पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन कोतवाली परिसर में किया गया जिसकी अध्यक्षता एसडीएम साहिबा सिरौली गौसपुर क्षेत्राधिकार रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा के द्वारा की गई मौके पर दोनों समुदाय के लोगों को प्रशासन के गाइडलाइन के द्वारा अच्छे से त्योहार मनाने की बात की डीजे वालों को हिदायत देते हुए सौहार्द पूर्ण माहौल में धार्मिक गाने बजाय किसी भी प्रकार का अभद्र गाना नहीं बजाइएगा वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी टिकैतनगर पंचायत की अधीक्षक अधिकारी शीलू अवस्थी ने गणेश पूजा एवं अन्य धार्मिक त्योहारों के पदाधिकारी यो से अपील की प्लास्टिक के गिलास और धोने का इस्तेमाल प्रसाद इत्यादि में ना करें और अपने दैनिक जीवन में भी पत्तल के धोने और कागज के गिलासों का इस्तेमाल करें स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दें कूड़े को डस्टबिन में ही डालें क्षेत्राधिकार रामसनेहीघाट ने बताया शासन के गाइडलाइन के आदेसा अनुसार ही त्योहार को मने किसी प्रकार का नशा करके हुडदंग ना मचाय सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाए एसडीएम सिरौली गौसपुर ने बताया कि इस समय नदी उफान पर है विसर्जन के समय नदी से दूरी बनाकर रखें प्रशासन की निगरानी में घाट के पहले गड्ढे में जो है मूर्ति को विसर्जित करें टिकैतनगर कोतवाल जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि किसी प्रकार की कोई संदिग्ध एक्टिविटी अगर आपको दिखती है तो तुरंत हमें सूचित करें हम आपके सहयोग के लिए तत्पर हैं मौके पर मौजूद रहे स्टाफ पुलिस व सम्मानित कार्यक्रम के पदाधिकारी गण एवं गणमान्य व्यक्तिsi बृजेश कुमार दीवान अजीत यादव दीवान नरेंद्र यादव दीवान अफसर खान सभासद प्रतिनिधि सुधीर यज्ञ सैनी गणेश पूजा अध्यक्ष राजन कसेरा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर मंत्री सोनू शर्मा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष रंजीत गुप्ता विधानसभा प्रभारी ब्रजकिशोर सोनी चंद्रभान संस्थापक ऋषि गुप्ता कोषाध्यक्ष पिंकू गुप्ता अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर यज्ञ सैनी महामंत्री धर्मराज कश्यप संगठन मंत्री राहुल गुप्ता नेता आशीष गुप्ता सहित सम्मानित गण मौजूद रहे।
रिपोर्टर: सत्येंद्र चौहान



