अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

रामनगर बाराबंकी। तहसील सभागार रामनगर में अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित समाधान दिवस में कुल 145 शिकायती प्रार्थना पत्र आए। जिसमें राजस्व विभाग के 85 पुलिस विभाग के 21 विकास विभाग के 9 विद्युत विभाग के 13 खाद्य एवं रसद विभाग के 10 जिला नगर निकाय के 2 लोक निर्माण विभाग का 1 चिकित्साधिकारी का 1 कृषि विभाग के 2 स्वास्थ्य विभाग के 2 मामलों सहित कुल 145 प्रकरण आए। जिसमें से राजस्व विभाग के 11 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें जिससे फरियादियों को समय से निष्पक्ष न्याय मिल सके बार-बार न्यायिक पटलों पर दौड़ना ना पड़े । शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को उपस्थित संबंधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंप कर शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक करते हुए जांच आख्या ससमय उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। वही एसडीएम पवन कुमार ने सीएचसी अधीक्षक रामनगर व सूरतगंज को अनुपस्थित रहने पर कांरण बताओ नोटिस देने की बात कही। इस मौके पर उप जिला अधिकारी पवन कुमार तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार एई पीडब्ल्यूडी अजीत पटेल मत्स्य विभाग प्रहलाद कुमार सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



