क्राइम
#Barabanki: घर के अंदर मिला रिटायर कर्मचारी का शव

त्रिवेदीगंज बाराबंकी-लोनीकटरा थाना क्षेत्र के गुरुदयाल पुरवा गांव मे घर के अंदर विधान सभा के रिटायर कर्मचारी की मौत हो गई। दुर्गंध आने पर मौत की जानकारी हुई। गांव निवासी बनवारी(70) गांव स्थित मकान मे अकेला रहता था।बाकी पत्नी व दो बच्चे विमलेश व सुन्नू परिवार के साथ लखनऊ मे रहते है। मृतक के बड़े भाई भागीरथ ने बताया बीती नौ तारीख को भाई को देखा था। उसके बाद से घर का दरवाजा था। आज सुबह जब बाग बटवारा के सहमति पत्र पर दरवाजे के पास जाकर आवाज दी तो अंदर से आ रही दुर्गंध से अनहोनी की शंका पर खिड़की से देखा गया तो अंदर भाई का शव पड़ा दिखा। फिर घर वालो को सूचना दी गई।
Input head



