
बाराबंकी: पुलिसकर्मी द्वारा घर पर अभिभावक न होने पर लड़कियों से की गाली गलौच। मामला सुबह 6 बजे का मोहल्ले में किराए पर रहने वाले विकास शर्मा ने सुबह अपनी गाड़ी निकालते समय घर के बाहर किनारे पर लगी बोरी में गिट्टी को लेकर हटाने को कहा, घर में बच्ची द्वारा कहने पर की पापा घर पर नहीं हैं जब आयेगे उनसे कहिएगा। तो विकास शर्मा जो स्वयं पुलिस विभाग में कर्मचारी हैं अपने बाप को बुला और लड़कियों को अपशब्द (धंधा करती है,जा बाप को बुला, आवारा,बत्तमीज,गवार,साली) जैसे शब्दो को कहने लगा और गाड़ी से निकलकर मारने दौड़ा,लड़कियों द्वारा बार बार करने पर की पापा घर प नहीं है उसके बाद भी विकास अपनी वर्दी का रुतबा दिखाते हुए कहा तुम्हारे जैसे लोग मेरा कुछ नहीं कर पायेंगे,बाद में विकास की पत्नी ने भी आकार गाली दी और अपशब्द कहा 112 पुलिस को बुलाने पर पुलिस ने यह कहा एक ही डीपार्टमेंट मामला बताकर चले गए।।



