#Barabanki – आयकर विभाग की छापेमारी से सराफा व्यवसाययों में मचा हड़कंप

संवाददाता विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी। क़स्बा स्थित सर्राफा की दुकान पर आयकर विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। मां सुभद्रा ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंची टीम ने घण्टों जांच पड़ताल की इसके बावजूद पत्रकारों को कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया जिससे विभागीय टीम की भूमिका सन्देह के घेरे में आ गयी हैं। ज्ञात हो कि आज शनिवार को अयोध्या मंडल के सहायक आयकर आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ कस्बा रामनगर स्थित मां सुभद्रा ज्वैलरी की दुकान पर छापा मार कर घण्टों कागजात खंगाले तथा गहनता से दुकान की जांच पड़ताल की। बिक्री रजिस्टर देखें और सोने चांदी के स्टॉक का सत्यापन किया। काफी देर तक चली जांच के बाद संवाददाता ने जब सक्षम अधिकारी से कार्रवाई के बारे में जानकारी चाही तो कुछ भी बताने से इनकार कर दिया जिससे जांच अधिकारी पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। आखिर कार किसी भी प्रकार की कार्रवाई की जानकारी देने से विभागीय टीम ने क्यो आनाकानी जनमानस में भी इस बात की चर्चा जोरों पर है। आयकर टीम की छापेमारी से ज्वैलरी दुकान करने वाले तमाम दुकानदार दुकानों में ताला डालकर भाग खड़े हुए।



