राज्य
#Barabanki: कब्रिस्तान का होगा सुन्दरीकरण,बारिश मे नही भरेगा पानी होगी पटाई

जैदपुर बाराबंकी – नगर पंचायत जैदपुर अन्तर्गत बुढियाबाडा कब्रिस्तान का लाखो की लागत से सुन्दरीकरण का कार्य होना सुनिश्चित हुआ है जैदपुर नगर पंचयात बोर्ड द्वारा मो *कासिम सभासद* की माँग पर कब्रिस्तान की दुर्दशा और जल भराव पर की समस्या पर ध्यान आक्रशित करते हुए सुन्दरीकरण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से और अध्यक्षा नीलोफर की सहमति से शासन को भेजा गया था वर्षो के इन्तजार के बाद अब कब्रिस्तान का सुन्दरीकरण होगा अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अलीम ने बताया इसकी पटाई भी कराई जाऐगी जिसमे लाखो का बजट लगेगा ये ऐतिहासिक काम होगा. मौके पर कब्रिस्तान पहुच कर सभासद मो कासिम और नगर पंचायत टीम के संग जे ई और समस्त अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर कार्य का अन्तिम रूप दिया गया ।
रिपोर्ट : मोहम्मद राकिब



