#Barabanki: आर्मी इलेवन ने जीता जैदपुर हीरो कप

जैदपुर बाराबंकी : फील्ड ग्राउंड पर आठ टीमो का फाइनल आर्मी इलेवन और लकी इलेवन के बीच बहुत ही रोमांचक दौर मे सम्पन्न हुआ. आर्मी इलेवन ने टास जीता और कप्तान बब्लू आरामशीन ने पहले गेन्दबाजी करने का निर्णय लिया लकी इलेवन के कप्तान मो सलमान और टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दस ओवरो मे 98 रन बनाये आर्मी इलेवन ने आठ विकेट खोकर तमात उतार चढाव के बाद भी फाइनल जीतने मे कामयाबी हासिल की. हीरो कप के विनर टीम आर्मी इलेवन को 8000 रुपये और विनर ट्राफी से जैदपुर हीरो एजेंसी प्रो मो सालिम ने नवाजा और रनर टीम लकी इलेवन को 5000 रू और रनर ट्राफी से वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक निगम ने नवाजा और मैन आफ द सीरीज शादाब मैकसवेल को मसौली प्रधान संघ अध्यक्ष मुबीन सिकंदर ने दिया. हीरो कप का आयोजक मो सालिम ने कहा खेलो से शरीर और मस्तिष्क का विकास होता है हम सब को अपना कुछ समय खेल मे भी लगाना चाहिए और खेल भावना से इन्सानियत और मित्रता का संचार होता है.इस मौके पर मसौली प्रधान संघ अध्यक्ष मुबीन सिकंदर जाफर कुरैशी दीपक निगम दिनेश सोनी मास्टर मोहम्मद अहमद चाँद खान अजमी रिजवी अकरम खान मो कासिम सभासद शाहे आलम सभासद मो सलमान मो दानिश खान कुटुन खान बब्लू खान आदि सैकडौ लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मोहसिन रजा



